बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। भेल फाउंड्री गेट के नजदीक जंगल में एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। मामला हत्या से जुड़ा बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर पुलिस को भेल के फाउंड्री गेट से कुछ दूरी पर जंगल वाले रास्ते पर एक शव पड़ा होने की सूचना मिली। जिस पर एसएसपी सहित आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। मामला हत्या से जुड़ा बताया जा रहा है। मृतक की पहचान 49 वर्षीय तेजपाल निवासी बिजनौर के रूप में की जा रही है। बताया जा रहा है कि मृतक सिडकुल में मजदूरी का काम करता था। पुलिस ने फिलहाल शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। पुलिस अन्य पहलुओं पर गौर कर रही हैं।