बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। नगर निकाय चुनावों में मतदान से ठीक एक दिन पहले उत्तरांचल पंजाबी महासभा ने भाजपा को झटका देते हुए कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान कर दिया। बुधवार को प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता करते हुए उत्तरांचल पंजाबी महासभा के प्रदेश महामंत्री सुनील अरोड़ा ने भाजपा के स्थानीय विधायक मदन कौशिक पर पंजाबी समाज का विरोधी होने का आरोप लगते हुए कहा कि इन चुनावों में पूरे पंजाबी समाज का कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन है।
कहा कि कांग्रेस ने पंजाबी समाज के 7 लोगों को पार्षद प्रत्याशी बनाया जबकि भाजपा ने केवल 2 लोगो को टिकट देकर पंजाबी समाज की घोर उपेक्षा की है। लिहाजा हरिद्वार का पूरा पंजाबी समाज निकाय चुनाव में कांग्रेस के साथ खड़ा है।
सुनील अरोड़ा ने कहा कि मैं समस्त पंजाबी समाज के लोगों से अपील करता हूं कि कांग्रेस पार्टी ने पंजाबी समाज पर भरोसा जताने का काम किया है और पंजाबी समाज कांग्रेस के प्रत्याशियों को जीतने का काम करें।