दोपहर 2 बजे तक हरिद्वार जिले में 44.49% मतदान;सबसे कम रुड़की में 37%

Haridwar political

बद्रीविशाल ब्यूरो

हरिद्वार। जिले की 14 नगर निकाय सीटों पर चल रहे मतदान में दोपहर 2 बजे तक कुल 44.49 मतदान रिकार्ड किया गया।

जिला निर्वाचन द्वारा बनाए गए कंट्रोल रूम द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक दोपहर 2 बजे तक हरिद्वार में 37.89%, रुड़की में 37.32%, मंगलौर 42.16%, लक्सर 44.94%, शिवालिक नगर 40.65%, लैंडोरा 41.26%, झबरेड़ा 48.57%, भगवानपुर 50.61%, कलियर 46.46%, ढढेरा 38%, पाडली गुर्जर 52%, रामपुर में 46%, इमलीखेड़ा 42% व सुल्तानपुर में 53% मतदान दर्ज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *