बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। वार्ड नंबर 12 निर्मला छावनी से एक वोट से हारे निर्दलीय प्रत्याशी विकास कुमार विक्की ने हार के बाद अपना दर्द मीडिया से बयां करते हुए भाजपा पर हराने का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि दुबारा गिनती की उनकी अर्जी को प्रशासन ने भाजपा नेता के इशारे पर अस्वीकार कर दिया। जिसके बाद वह नाराज होकर मतगणना स्थल से बाहर निकल गए।
प्रत्याशी विकास ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह सत्ता पक्ष के एक विधायक व उसके प्रतिनिधि के इशारे पर काम कर रहा है। कहा कि काउंटिंग के दौरान जब उन्हें एक वोट से हारा हुआ घोषित किया गया, तो उन्होंने वोटों की दुबारा गिनती के लिए अर्जी लगाई लेकिन उसे अस्वीकार कर दिया गया। जिसके बाद नाराज प्रत्याशी ने मीडिया के सामने अपनी नाराज़गी बताते हुए कहा कि वहा मौजूद सत्ता पक्ष के विधायक के एक प्रतिनिधि ने निर्वाचन अधिकारी को उंगली का इशारा करते हुए रिकांउटिग के लिए मना कर दिया। जिसके बाद प्रत्याशी के लाख बार विनती करने के बाद भी उसको हारा हुआ ही घोषित कर दिया। जिससे नाराज होकर वह बिना हस्ताक्षर किए मतगणना स्थल छोड़कर चले गए।