*मेयर पद भाजपा ने बरकरार रखा।
गणेश वैद (बद्रीविशाल ब्यूरो)
ऋषिकेश। ऋषिकेश नगर निगम चुनाव में कई राउंड की मतगणना के बाद भाजपा के शंभू पासवान ने जीत की दर्ज की। शंभू पासवान ने अपने प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय प्रत्याशी मास्टर दिनेश चंद को 3100 मतों से जीत हासिल की है। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी दीपक जाटव तीसरे नंबर पर रहे। इसी के साथ भाजपा ने मेयर सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा।
शंभू पासवान की जीत की आधिकारिक घोषणा होते ही भाजपाइयों में काफी खुशी की लहर दौड़ गई। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने शंभू पासवान की जीत पर बधाई देते हुए कहा कि यह ऋषिकेश के विकास के लिए एक बड़ी जीत है। वहीं दूसरी ओर मास्टर दिनेश चंद के समर्थक मास्टर की हार से निराश नजर आए और भाजपा सरकार पर गड़बड़ी के आरोप लगाए।
हालांकि ऋषिकेश नगर निकाय चुनाव को लेकर हो रही मतगणना के दौरान कई बार माहौल बिगड़ा, लेकिन भारी सुरक्षा के इंजाम के चलते किसी की एक नहीं चली। पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को तितर बितर करने के लिए लाठियां भांजी।