बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर क्षेत्र से हुए नाबालिक के अपहरण मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को मथुरा से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से किशोरी को भी सकुशल बरामद कर लिया गया है।
पुलिस के मुताबिक कोतवाली रानीपुर क्षेत्र के रावली महदूद निवासी एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग पुत्री की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू की।
घटना के खुलासे के लिए गठित पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक करने के साथ ही सर्विलांस के माध्यम से किशोरी के मोबाईल की लोकेशन पता की। जिसमें पुलिस को पता चला कि किशोरी को एक युवक अपने साथ मथुरा के वृंदावन ले गया। जिस पर एक टीम वृंदावन भेजी गई। जहां से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, साथ ही किशोरी को भी सकुशल बरामद कर लिया गया।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम हर्ष शर्मा पुत्र रामवीर शर्मा निवासी धोबीघाट शामपुरी काँलोनी सहारनपुर उ0प्र0 हाल पता शिवालिक नगर कोतवाली रानीपुर हरिद्वार बताया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।