बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिश्र को सफल बनाने में जुटी हरिद्वार पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी। कनखल पुलिस ने एक ड्रग पैडलर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से भारी मात्रा में स्मैक बरामद की है। आरोपी बरेली से नशे की डिलीवरी देने आया था। पकड़े गए आरोपी का एनडीपीएस एक्ट में चालान कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक अवैध मादक पदार्थो की तस्करी में लगे अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत कनखल पुलिस ने एंटी नारकोटिक्स टीम के साथ संयुक्त रूप से चैकिंग के दौरान वाईपीएस कॉलोनी के पास जगजीतपुर से यूपी के एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से 153 ग्राम स्मैक बरामद की गई, जिसकी कीमत करीब 45 लाख रुपए बताई जा रही है।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम पता मोबीन खान पुत्र खुदयार निवासी ग्राम सिंघाई कला थाना भूता जिला बरेली उत्तर प्रदेश बताया है। आरोपी का एनडीपीएस एक्ट में चालान कर उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
कनखल थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी यूपी के बरेली से यहां ड्रग बेचने के लिए लाया था। स्मैक को इस अलग अलग जगहों पर देनी थी, इससे पहले ही इसको धर दबोच लिया गया। आरोपी की अपराधिक कुंडली भी खंगाली जा रही है।