बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म के आरोपी ने पुलिस के डर से थाने पहुंचकर खुद ही सरेंडर कर दिया। जहां से आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते शुक्रवार कोतवाली मंगलौर निवासी एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिक बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में पुलिस को लिखित नामजद तहरीर दी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उस पर शिकंजा कस दिया।
मामले में खुद पर पुलिस का बढ़ता दबाव देख आरोपी अजय बावरा पुत्र अनिल निवासी जैनपुर झंझेडी, मंगलौर ने आज थाने पहुंचकर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।