हनीट्रेप में फंसाकर लाखों रुपयों की डिमांड करने का आरोपी गिरफ्तार

Crime Haridwar

*बहन संग मिलकर सगे भाइयों ने रचा षड्यंत्र।

हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने हनीट्रेप के एक मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी शक्स को गिरफ्तार किया है। आरोपी कबाड़ी व्यवसायी को झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी देकर पैसों की डिमांड कर रहा था। आरोपी ने सारा षड्यंत्र अपने भाई बहन के साथ मिलकर रचा। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में भी लगी है।

पुलिस के मुताबिक बीते सोमवार रानी पत्नी जर्रार निवासी ग्राम सलेमपुर ने उसके पति को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 10 लाख की मांग के सम्बन्ध में तीन लोगों के खिलाफ रानीपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। मामले की जांच में पुलिस को पता चला कि महिला का पति कबाड़ी का काम करता है। जहां एक महिला काम मांगने आई थी। महिला को उन्होंने अपने पास काम दिया। लेकिन कुछ दिनों वह महिला अपने साथ एक आदमी को भी काम ले आयी। कुछ दिन बाद उक्त महिला व पुरुष कबाड़ व्यवसाय को लगातार दुष्कर्म के मुकदमें में फंसाने की धमकी देकर नगदी की मांग कर रहे थे।

मामला हनीट्रेप से जुड़ा होने के चलते पुलिस ने तथ्य जुटाते हुए घटना में शामिल आरोपी हिमांशु पुत्र भगवानदीन निवासी ग्राम देवनियापुर बलभद्र तहसील सवाजपुर थाना पाली जिला हरदोई उ0प्र0 को साईधाम कालोनी सलेमपुर से घटना में प्रयुक्त मोबाइल के साथ दबोच लिया।

पूछताछ में पुलिस को पता चला कि कबाड़ी के पास काम मांगने आई महिला व आरोपी हिमांशु भाई बहन है और दोनों ने अपने एक अन्य सगे भाई के साथ मिलकर सारा षड्यंत्र रचा था। पुलिस अब अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *