दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता
नगर निगम के वार्ड 30 से पार्षद चारुचंद्र पुत्र प्रताप सिंह निवासी पश्चिमी अंबर तालाब ने सिविल लाइन पुलिस को तहरीर देकर अवगत कराया कि 4 मार्च की दोपहर वह वार्ड के लोगों के साथ गंदे पानी की समस्या को लेकर नगर निगम के सभागार में स्थित जलकल विभाग के जेई राजेश निरवाल के पास पहुँचे ओर पानी की समस्या से अवगत कराया। साथ ही पानी की टंकी के ऊपर लगे कपड़े भी उनकी मेज पर रख दिये। इस बात को लेकर वह भड़क गए और समस्या सुनने की बजाय उल्टे प्रार्थी में उनके साथ आए वार्ड के लोगों से दुर्व्यवहार करते हुए उन्हें धक्के मारकर कार्यालय से बाहर कर दिया। साथ ही कहा कि अपनी समस्या जेई हिमांशु व जुनैद गॉड को सुनाओ। जैसे ही वह निगम कंपाउंड के गेट के पास पहुंचे, तभी कुछ समय बाद जेई हिमांशु त्यागी व जुनैद पहुंच गए, जब उन्होंने अपनी समस्या से उन्हें अवगत कराया तो वह भी उन पर भड़क गए और समस्या को सुनने के बजाय उल्टे जातिसूचक शब्दों से उनके साथ अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया। यही नही उक्त दोनों जेई द्वारा उनके साथ हाथापाई तक भी की गयी। उन्होंने पुलिस से उक्त अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की, जिस पर दरोगा बारु सिंह चौहान ने कहा की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।