दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में प्रशासन एवं खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीम ने शहर के बाजारों में चैकिंग अभियान चलाकर खाद्य पदार्थों और रंगों के सैंपल भरे तथा जांच के लिए लैब भिजवा दिए। इस दौरान उन्होंने केमिकल युक्त रंगों का प्रयोग न करने की सलाह दी।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने बताया कि होली पर्व व कोरोना वायरस को लेकर बाजारों में बिकने वाले रंगों और मावे के सैंपल भरे गए हैं, जिसके लिए उनकी जांच लैब से कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि चाइनीज आइटम की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है। साथ ही दुकानों पर चाइनीज कलर और स्प्रे आदि की बिक्री पर भी पूर्णता रोक लगाई गई है। साथ ही कहा कि यदि कोई दुकानदार चाइनीज कलर या स्प्रे आदि सामान की बिक्री करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कोरोना वायरस को देखते हुए भी चाइनीस सामान के इस्तेमाल करने पर पूर्ण प्रतिबंध किया गया है। इससे पहले प्रशासन ने सार्वजनिक स्थानों पर होली न खेलने की भी लोगों से अपील की। टीम ने मेन बाजार, सिविल लाइन, रामनगर, अनाज मंडी आदि में अभियान चलाया और रंग व मावे के सैंपल भरे।टीम में एएसडीएम गोपाल सिंह चौहान, क्षेत्रीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी संतोष कुमार आदि शामिल रहे।