सद्भावना सम्मेलन एवं राष्ट्रीय एकता शिविर में राज्यपाल ने किया प्रतिभाग

Haridwar

*मानवता, ज्ञान और सेवा का केंद्र रही धर्मनगरी हरिद्वार:राज्यपाल

गणेश वैद (बद्रीविशाल ब्यूरो)

हरिद्वार। मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा आयोजित “सद्भावना सम्मेलन एवं राष्ट्रीय एकता शिविर” में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज व पूर्व कैबिनेट मंत्री अमृता रावत भी मौजूद रहीं।

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि हरिद्वार की यह पावन भूमि हमेशा से मानवता, ज्ञान और सेवा का केंद्र रही है। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन हमारे भीतर की सकारात्मक ऊर्जा को जागृत करने और देश की एकता को सुदृढ़ करने का अवसर है। उन्होंने कहा कि भारत की विविधता में एकता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है, और यही हमारी संस्कृति की आत्मा है।

राज्यपाल ने कहा कि भारत एक ऐसी भूमि है जिसने हमेशा मानवता को सर्वोच्च स्थान दिया है। हमारे यहाँ विकास का अर्थ केवल आर्थिक प्रगति नहीं, बल्कि मानव उत्थान भी है। राज्यपाल ने हाल ही में मनाए गए बैसाखी पर्व और डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती का उल्लेख करते हुए कहा कि ये दोनों अवसर हमें एकता, समानता और नई शुरुआत की प्रेरणा देते हैं। बाबासाहेब ने न्याय, समानता और भाईचारे के लिए जीवन समर्पित किया तो गुरुओं ने एकता और एकम का जो संदेश दिया है, यही भावना इस सम्मेलन की आत्मा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *