बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। नील गाय का शिकार कर भाग रहे 4 शिकारी खाकी के जाल में फंस गए। मौके से पुलिस ने भारी मात्रा में नील गाय के मांस के साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सभी के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
मामले के मुताबिक बीती रात लक्सर कोतवाली पुलिस चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक स्विफ्ट डिजायर कार संख्या UK17TA 0507 आती दिखी। जिसे रोककर तलाशी ली, टो उसमें 220 किग्रा0 नील गांय का मांस व कुछ उपकरण मिले। जिन्हे कब्जे में लेकर पुलिस ने कार सवार 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में पकड़े गए वन तस्करों की पहचान आजम अली पुत्र इसरार अली, इरशाद पुत्र अशरफ अली, फैसल पुत्र इकबाल व मोहब्बत मलिक पुत्र मिदा हसन निवासी सुल्तानपुर, कोतवाली लक्सर हरिद्वार के रूप में हुई। सभी के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धारा 9/51 के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।