बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। बीते कल मंगलवार को ऋषिकुल मैदान में बने पंजीकरण केन्द्र पर पहले दिन 4334 यात्रियों ने चारधाम यात्रा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया।
रजिस्ट्रेशन कराने वालों में यमुनोत्री धाम जाने वाले 1069, गंगोत्री जाने वाले 1116, केदारनाथ के लिए 1051 व बद्रीनाथ जाने वाले 1098 तीर्थ श्रद्धालुओं ने अपना यात्रा पंजीकरण कराया। जबकि हेमकुंड साहिब के लिए अभी एक भी यात्री ने पंजीकरण नहीं कराया।