फर्जी दस्तावेज बनाने वाले नपेंगे;अपात्रों पर भी होगी कार्रवाई ;जिलाधिकारी ने दिए सत्यापन के आदेश;बनाई त्रिस्तरीय समिति

Crime Haridwar

*शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था सर्वोपरि :डीएम

गणेश वैद (बद्रीविशाल ब्यूरो)

हरिद्वार। अवैध रुप से बाहरी राज्यों से आकर जनपद में रह रहे लोगों के बिना सत्यापन किए राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, वोटर कार्ड, पीएम आवास योजना, सामान्य निवास प्रमाण-पत्र व अन्य जरुरी दस्तावेज बनाने वालों सरकारी कर्मचारियों पर भी अब गाज गिरना तय है। इस तरह की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने समस्त जिले में वृहद सत्यापन अभियान चलाने के निर्देश दिए है।

डीएम ने बताया कि उनके संज्ञान में ऐसी जानकारी आईं कि बाहरी राज्यों से आने वाले कई लोगों ने जनपद में किराये के मकान, झुग्गी झोपड़ियों में रहकर ठेली, फड एवं अन्य व्यवसाय करते हुए फर्जी तरीके से राशन कार्ड, आयुष्मान वोटर कार्ड, पीएम आवास योजना, सामान्य निवास प्रमाण-पत्र और अन्य जरुरी दस्तावेज बनवा लिए है। जिसके कारण उन्हे राज्य की विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं का अपात्र होते हुए भी अनुचित लाभ मिल रहा है। साथ ही अवैध रूप से रह रहे लोगों में संदिग्धता के चलते शान्ति एवं कानून व्यवस्था भी प्रभावित होने की संभावना बन सकती है। ऐसे में सत्यापन के बाद अपात्रों पाए जाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ एवं लाभ पहुँचाने वाले कर्मचारियों एवं अधिकारियों के खिलाफ भी की जाएगी।

जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि सत्यापन अभियान के लिए तीन समितियों का गठन किया गया है। जो ग्रामीण, शहरी व नगरीय क्षेत्रों में सत्यापन का काम देखेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *