गणेश वैद (बद्रीविशाल ब्यूरो)
हरिद्वार। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने नमामि गंगे घाट व पंतद्वीप पार्किंग पर अपना छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान अनियमितताएं मिलने पर मौके पर ही 7 रेस्टोरेंट संचालकों को नोटिस जारी किया गया।
खाद्य सुरक्षा आयुक्त डॉ आर राजेश व जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी महिमा नंद जोशी ने वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी दलीप जैन के साथ नमामि गंगे घाट व पंतद्वीप पार्किंग स्थित ढाबों व रेस्टोरेंट पर छापेमारी की। जिसमें बिना लाइसेंस के व्यापार करने, रेट लिस्ट चस्पा ना करने व खुले मसालों का प्रयोग करने पर 7 ढाबा, रेस्टोरेंट संचालकों को नोटिस थमाया गया। साथ ही इन्हें 1 दिन के भीतर फूड लाइसेंस बनवाने व रेट लिस्ट चस्पा करने की हिदायत दी गई। वहीं न्यू शर्मा भोजनालय पर मिले 1.5 किलो खुले मसालों को नष्ट किया गया।
मौके पर मिले खुला दही व बिना एक्सपायरी डेट अंकित हुआ पैकड़ आटे की सैंपलिंग की गई। जिन्हे जांच के लिए रुद्रपुर स्थित प्रयोगशाला भेज दिया गया। उत्पादन व एक्सपायरी तिथि अंकित ना करने पर साथ ही आटे के निर्माता कंपनी को नोटिस जारी किया गया। जिसका जवाब आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।