बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। भेल सेक्टर 1 के नजदीक हरिद्वार से रोशनाबाद की ओर जा रही एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर दूसरी ओर नाले में जा गिरी। कार में चालक सहित चार लोग सवार थे। हालांकि घटना में किसी को खरोंच तक नहीं आई।
कार चालक ने बताया कि वह पुलिस मुख्यालय रोशनाबाद में ही तैनात है। वह आज ही चमोली से हरिद्वार लौटा। अभी वह भेल सेक्टर 1 के नजदीक ही पहुंचा था कि तभी अचानक उनकी कार के आगे जानवर आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर दूसरी ओर बने नाले में जा गिरी। लेकिन चालक की सूझबूझ का ही नतीजा था कि कार नाले में गिरने के बाद भी पलटी नहीं। वरना एक बड़ी घटना हो सकती थी। कार में चालक सहित महिला व दो बच्चे भी थे जो सभी सुरक्षित है। मौके पर क्रेन बुलाकर कार को नाले से निकालने का प्रयास किया जा रहा था।