बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। बीते कल ज्वालापुर के मौहल्ला चाकलान में अपनी सास व साले पर तमंचे से फायर करने के आरोपी दामाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ उसके ससुर ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं घटना में घायल हुए मां बेटे का उपचार चल रहा है।
पुलिस के मुताबिक आज शुक्रवार चौक बाजार, ज्वालापुर निवासी डा० चन्द्रकिशोर श्रोत्रिय ने कोतवाली ज्वालापुर पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उनके दामाद पराग उर्फ परीक्षित व उनकी पुत्री के बीच चल रहे विवाद को सुलझाने के लिए बीती गुरुवार को उनकी पत्नी सरिता व बेटा पारस दामाद पराग उर्फ परीक्षित निवासी चाकलान, ज्वालापुर के घर गये, जहां आपसी विवाद के चलते उनके दामाद ने दोनों मां बेटे पर तमंचे से फायर कर दिया। जिससे दोनो घायल हो गये। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी दामाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे भैरो मंदिर ज्वालापुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।