बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। हरियाणा से चलकर हरिद्वार गंगा स्नान के लिए आ रहे यात्रियों की कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें कार सवार एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। हादसा रविवार सुबह हुआ।
मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा निवासी चार युवक हरिद्वार आ रहे थे। जैसे ही वह नारसन के एक पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तभी पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उनकी कार में टक्कर मार दी। हादसे के बाद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 के माध्यम से घायलो को सिविल अस्पताल रुड़की पहुंचाया। जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान हेमंत सिंह पुत्र बाबूलाल निवासी संबल हरियाणा के रूप में हुई। वहीं घायलों में लोकेश पुत्र भगवान एवं राहुल पुत्र सुभाष व अन्य के नाम शामिल है। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।