बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। खेत में गेहूं काम कर रही एक महिला पर भूखे भेड़िए बनकर कुत्तों ने हमला कर दिया। हमले में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना रूड़की गंगनहर कोतवाली इलाके के पाडली गुर्जर गांव की है।
जानकारी के मुताबिक रूड़की के पाडली गुर्जर गांव में एक खेत पर एक बुजुर्ग महिला गेहूं की बाली बीनने गई थी। इसी दौरान महिला पर आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। कुत्तों ने हमला कर महिला को बुरी तरह से नोच डाला, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।
महिला की शिनाख्त पाडली गुर्जर निवासी के रूप में हुई हैं। घटना से क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल है। ग्रामीणों ने आवारा कुत्तों को शीघ्र पकड़ने की मांग की है।