बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। गंगा घाट पर बैठकर शराब पीकर हुड़दंग कर रहे 06 लोगों के खिलाफ पुलिस ने ऑपरेशन मर्यादा के तहत 81 पुलिस एक्ट में चालान कर दिया है। सभी आरोपी हरियाणा के रहने वाले है।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार शाम नगर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग धर्मनगरी की मर्यादा से खिलवाड़ करते हुए गंगा घाट पर बैठकर शराब पीकर हुड़दंग कर रहे है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से 6 लोगों दिनेश कुमार पुत्र दलेल सिंह,आशीष पुत्र बलेराम,महिपाल पुत्र श्याम, वीरेंद्र पुत्र जगत सिंह,राजेंद्र पुत्र बलवान सिंह व संजीत पुत्र जगदीश निवासी रोहतक हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया। सभी का मेडिकल कराने के बाद 81 पुलिस एक्ट के तहत चालान कर दिया गया।