बद्रीविशाल ब्यूरो
ऋषिकेश। शादी में हिस्सा लेने दिल्ली से आई मां बेटी का ज्वैलरी व नगदी से भरा बैग उड़ाने वाले दो टप्पेबाजों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों के पास से कुछ ज्वैलरी व 1100 रुपए नगद बरामद किए गए। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस के मुताबिक बीते गुरुवार को कम्यूनिटी हॉल वैशाली, दिल्ली निवासी महिला सिद्धेश्वरी उर्फ शिवानी रावत पुत्री डब्बल सिंह रावत व उसकी मां अपनी रिश्तेदार की शादी समारोह से अपने घर दिल्ली जाने के लिए आईएसबीटी आईं। जहां किसी टप्पेबाजों ने उनका बैग चोरी कर लिया। जिसमें जवैलरी व नगदी थी। पीड़िता की ओर से इस सम्बन्ध में कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा दर्ज कराया गया।
मामला दर्ज कर पुलिस ने घटना के खुलासे के लिए आईएसबीटी के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले साथ ही कुछ संदिग्धों से पूछताछ की। जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घटना में लिप्त दो आरोपियों अनिल पुत्र ईश्वर निवासी थाना बरवाला, जिला हिसार, हरियाणा व दर्शन पुत्र सोनी निवासी ग्राम हांसी, हरियाणा को नटराज चौक के पास जंगलात बैरियर से गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही से सोने का 1 गले का हार, 1 जोड़ी कान के टाप्स,1 नथ, 1 मांग टीका व 1100 रुपए नगद बरामद किया गया। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।