बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। रविवार दोपहर हरिद्वार की ओर आ रही वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने दो लोगों (महिला पुरुष) की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। अभी मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। मामला आत्महत्या से जुड़ा बताया जा रहा है।
जीआरपी पुलिस के मुताबिक रविवार दोपहर कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि भगत सिंह चौक के नजदीक एक महिला और एक पुरुष की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया।
ट्रेन के लोको पायलट बृजमोहन मीणा ने बताया कि घटना से पूर्व एक पुरुष व महिला ट्रेन की पटरी के किनारे खड़े थे जैसे ही ट्रेन उनके नजदीक पहुंची तो पहले पुरुष ट्रेन के आगे लेट गया उसके पश्चात महिला भी ट्रेन के आगे लेट गई ट्रेन 90 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पर थी इसलिए ट्रेन को रोका जाना मुश्किल था। पुलिस के मुताबिक मृतको की उम्र करीब 50 वर्ष है दोनों शवो की शिनाख्त के प्रयास किया जा रहे हैं।