दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता
लंबे समय बाद ही सही, उत्तर प्रदेश के अधिकारियों को विभागीय जमीन पर हुए कब्जे की याद तो आई, लेकिन एक कहावत है कि “देर आये दुरुस्त आये”, शायद अब विभाग की जमीन सभी जगहों से अतिक्रमण मुक्त होगी। ऐसा कहना है सिंचाई विभाग के एसडीओ अनिल निमेश का।
उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की रुड़की शाखा के सहायक अभियंता अनिल निमेश ने जानकारी देते हुए बताया कि गंगनहर के पास कुछ लोगो द्वारा क्लब के नाम पर अतिक्रमण किया हुआ था। इस संबंध में उन्हें कई बार नोटिस भेजकर अतिक्रमण हटाने की हिदायत दी गयी, लेकिन उन्होने अतिक्रमण नहीं हटाया। 12 मार्च को भी उन्हें तीन दिन के अंदर अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गयी थी, इस उन्होंने अतिक्रमण नही हटाया। आज विभाग ने मौके पर जाकर सभी अतिक्रमण को ध्वस्त कर जमीन को कब्जा मुक्त कराया। उन्होंने कहा कि सिंचाई मंत्री उत्तर प्रदेश के सख्त आदेश है कि विभाग की जमीन पर किसी भी सूरत में कब्जा नही होने दिया जाएगा।