बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। आपसी रंजिश के चलते एक युवक पर फायरिंग कर उसे घायल कर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस की गोली से आरोपी घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीती शाम सालियर के पास भगवानपुर- मंगलौर हाईवे पर दो गुटों के बीच फायरिंग की घटना में नदीम पुत्र शमीम निवासी पुहाना थाना भगवानपुर (27 वर्ष) के हाथ व पेट में गोली लगी, जिसे तत्काल उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया था।
उक्त घटना के संबंध में पीड़ित के पिता की ओर से कोतवाली गंगनहर में मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस ने आरोपी की तलाश में दबिश दे रही थी कि इसी बीच गंगनहर पुलिस टीम के साथ निर्माणाधीन सलियर अंडरपास पर चेकिंग कर रही थी, तभी पुलिस ने बिना नंबर की बाईक पर आ रहे एक युवक को रोकने का प्रयास किया। युवक ने रुकने के बजाय पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी और सर्विस लेन की ओर भाग गया। पुलिस ने जब पीछा किया तो आरोपी ने दोबारा पुलिस पर फायरिंग की। जिसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी गोली लगने से घायल हो गया।
आरोपी की पहचान रोहित राणा पुत्र महावीर सिंह निवासी ग्राम करौंदी थाना भगवानपुर के रूप में हुई,जो पूर्व में हुई शाम की फायरिंग की घटना में संलिप्त पाया गया। आरोपी के पास से 315 बोर का तमंचा, एक खोखा कारतूस, और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। आरोपी को उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय भेजा गया, जहां उसका उपचार चल रहा है।