बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। कलियर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ सामने आई है। मुठभेड़ मेवेक बदमाश पुलिस की गोली से घायल हुआ है, जबकि उसके साथी मौके का फायदा उठाकर भाग निकले। घायल को उपचार के लिए रुड़की अस्पताल भेजा गया है।

आज मंगलवार सुबह कलियर पुलिस को गौतस्करों के रोलहेडी के पास जंगल में होने की सूचना मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया। जिसके बाद मुठभेड़ में एक बदमाश नौशाद पुत्र इसाक निवासी सिकरौडा भगवानपुर पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया,जिसे उपचार के लिए रुड़की अस्पताल भेजा गया है। कुछ बदमाश फरार हो गए। फरार बदमाशों की तलाश में कांबिंग जारी है।