*छह माह बाद हुआ घटना का खुलासा।
बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। रात के अंधेरे का फायदा उठाकर अपने ही रिश्तेदार के घर में सेंधमारी कर लाखों के कीमती जेवरात व नगदी चोरी के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया।
पुलिस के मुताबिक 03.11.2024 को मौहल्ला बहारकिला कस्बा मंगलौर निवासी मौ0 साजिद पुत्र मौ0 इरफान ने मंगलौर थाने में तहरीर देकर बताया कि किसी अज्ञात ने उसके घर से कीमती जेवरात व नगदी चोरी कर ली। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की निर्देश पर मुकदमे के खुलासे के लिए जुटी पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ ही मुखबिर तंत्र से भिड़ ली। इस दौरान मिले अहम सुराग के आधार पर पुलिस टीम ने बीते कल मुखबिर की सूचना पर पीड़ित के दूर के रिश्तेदार सावेज पुत्र रशीद अहमद निवासी मौ0 मलकपुरा मंगलौर को लण्ढौरा रोड साई पैट्रोल पम्प के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से टीम ने चुराये गये जेवरात, एक बुलेट मो0सा0 व एक आईफोन बरामद किया। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।