कैफे संचालक की हत्या का खुलासा;दो हत्यारोपी गिरफ्तार;अन्य की तलाश में लगी पुलिस टीमें

Crime Rishikesh

बद्रीविशाल ब्यूरो

ऋषिकेश। थाना मुनि की रेती क्षेत्र के तपोवन निवासी रिजॉर्ट संचालक की हत्या का खालसा करते हुए पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता सहित दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि मामले में पुलिस अन्य हत्यारोपियों की धरपकड़ में जुटी है।

बीती 7 मई को थाना मुनि की रेती क्षेत्र के डेक्कन वैली, तपोवन निवासी नितिन देव पुत्र देवराज की अज्ञात स्कूटी सवारों ने घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना की रिपोर्ट मृतक के पिता की ओर से मुनि की रेती थाने में दर्ज कराई गई। मामले की जांच करते हुए पुलिस को पता चला कि मृतक नितिन देव पुत्र देवराज व विपिन नैय्यर पुत्र सुरेन्द्र नैय्यर के बीच पूर्व से ही कई मामलों को लेकर रंजिश चल रही थी। जाँच मे यह
भी सामने आय़ा कि विपिन नैय्यर सितम्बर 2024 मे कोतवाली ऋषिकेश से बलात्कार व पोक्सो एक्ट मे देहरादून जेल गया था और उसे जेल भेजने के पीछे मृतक नितिन का बहुत बड़ा हाथ रहा। फिर जनवरी में वह जमानत पर छूटा और नितिन से बदला लेने को अप्रैल 2025 में अपनी जमानत तुडवाकर पुनः देहरादून जेल चला गया। जहां उसकी जान पहचान कुख्यात अपराधी रामवीर सिंह पुत्र राजपाल निवासी कासमपुर भूमा थाना मीरापुर मुज्जफरनगर उ0प्र0 से हुई। विपिन नैय्यर द्वारा जमानत पर बाहर आकर कुख्यात अपराधी रामवीर के साथी बिमलेश से सम्पर्क किया गया व दो शूटरो को फर्जी पहचान पत्र के आधार पर डैक्कन वैली मे मृतक के पडोस मे फ्लेट दिलवाया गया। जाँच के दौरान शूटरो के मोबाईल नम्बरो व उनके पैसो के ट्रांजेक्शन से पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे। जिसके बाद हत्यारोपियों को पकड़ने के लिए गठित पुलिस व सी आईयू की संयुक्त टीम ने एक हत्यारोपी बिमलेश उर्फ विकास पुत्र जयप्रकाश निवासी ग्राम सरना थाना शाहपुर जिला आरा (भोजपुर) बिहार को गिरफ्तार कर लिया।

पकड़े गए हत्यारोपी ने बताया कि रामवीर सिंह पुत्र राजपाल, मनीष पुत्र राजनारायण को वह वर्ष 2019 से जानता था। इसी दौरान उसे जेल मे नितिन देव की हत्या की सुपारी दी गयी थी। जिसके बाद दोनों शूटरो को डैक्कन वैली सोसाईटी मे किराए पर फ्लैट दिलाया गया। जहाँ शूटरो ने नितिन देव पुत्र देवराज की कई दिनो तक रैकी की और फिर एक दिन मौका पाकर नितिन को मौत के घाट उतार दिया।

पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों विपिन नैय्यर पुत्र सुरेन्द्र कुमार नैय्यर निवासी डैक्कन वैली तपोवन रामवीर सिंह पुत्र राजपाल निवासी मुज्जफरनगर उ0प्र0 को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। वहीं बाकी हत्यारोपियों की तलाश मे पुलिस टीमे लगातार छापेमारी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *