लाखों रुपए लेकर गैर हिन्दू संग घर से भागकर हरिद्वार पहुंची किशोरी;पुलिस ने पकड़ा

Crime Haridwar

*जीआरपी पुलिस की सतर्कता से खुला राज।

बद्रीविशाल ब्यूरो

हरिद्वार। गैर हिन्दू युवक के प्रेमजाल में फंसकर घर से लाखों की रकम लेकर फरार हुई एक किशोरी को जीआरपी हरिद्वार पुलिस की सतर्कता से रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया। किशोरी को भगा ले जाने के आरोप में युवक के खिलाफ पानीपत में मुकदमा भी दर्ज है। सूचना पर पहुंची पुलिस व किशोरी के परिजनों की उपस्थित में किशोरी व आरोपी युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

जीआरपी हरिद्वार पुलिस के मुताबिक नियमित चैकिंग के दौरान जीआरपी के पुलिसकर्मी को एक युवक व एक किशोरी संदिग्धावस्था में रेलवे स्टेशन पर बैठे मिले। शक होने पर पुलिसकर्मी दोनों को जीआरपी थाने ले आए। जहां सख्ती से पूछताछ में पता चला कि उक्त किशोरी गैर हिन्दू युवक के प्रेमजाल के झांसे में फंस गई। जिसका फायदा उठाकर युवक उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले आया। पता चला कि युवक के उकसाने पर किशोरी घर से चोरी छिपे 3 लाख 75 हजार भी ले आई। जहां से वह दोनों हरिद्वार पहुंचे। पूछताछ में जीआरपी पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि किशोरी के अपहरण के सम्बन्ध में पानीपत में धारा-137(2) बी0एन0एस0 के तहत मामला दर्ज है।

जिसके बाद जीआरपी हरिद्वार पुलिस ने सम्बन्धित थाने से संपर्क किया। सूचना पर किशोरी के परिजन व पानीपत पुलिस हरिद्वार पहुंची और जीआरपी पुलिस की सतर्कता की प्रशंसा की। जीआरपी पुलिस द्वारा दोनों को आगे की कार्यवाही के लिए उनके हवाले कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *