*2037 लोगों का कटा चालान।
बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। ऑपरेशन लगाम के तहत हरिद्वार पुलिस द्वारा बीते पंद्रह दिनों में की गई कार्यवाही के आंकड़े सामने आए। जिनमें अकेले खुलेआम शराब पीने वाले 2037 व्यक्तियों के चालान किए गए।
शराब पीकर वाहन चलाने, मर्यादा भंग करने,हुडदंग करने व एमवी एक्ट के उलंघन सहित कई मामलों के तहत कार्यवाही करने के लिए उत्तराखंड पुलिस द्वारा गढ़वाल रेंज स्तर पर ऑपरेशन लगाम चलाया जा रहा है। जिसमें बीते पंद्रह दिनों में हरिद्वार जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस ने 134 हुडदंगी दबोचे। इसके अलावा शराब पीकर वाहन चलाने व वाहनों पर ब्लैक फिल्म व मॉडिफाइड साइलेंसर सहित फर्जी नम्बर प्लेट लगे 595 वाहनों को पकड़ा। इसके साथ ही पब्लिक प्लेस में जाम टकराने पर 2037 लोगों सहित स्टंट करने पर 259 लोगों के खिलाफ ऑपरेशन लगाम के तहत कार्यवाही की गई है।