*रेस्टोरेंट संचालक मौके से फरार।
बद्रीविशाल ब्यूरो
ऋषिकेश। श्यामपुर क्षेत्र स्थित एक रेस्टोरेंट पर पुलिस ने छापा मारकर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है। मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जबकि रेस्टोरेंट संचालक मौके से फरार बताया जा रहा है।
सोमवार को कोतवाली ऋषिकेश के श्यामपुर क्षेत्र स्थित ग्रीन चिली रेस्टोरेंट में पुलिस को भारी मात्रा में शराब रखे होने की सूचना मिली। जिस पर चौकी प्रभारी योगेश चन्द्र कॉन्स्टेबल अमित राणा, शेखर सैनी,नरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। जहां से पुलिस ने 218 क्वार्टर , 100 हाफ अंग्रेजी शराब बरामद की। इस दौरान मौके से एक आरोपी विजय कुमार पुत्र मोगुल निवासी ग्राम चौपता, रुद्रप्रयाग हाल निवासी ग्रीन चिली श्यामपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि पुलिस की भनक लगते ही रेस्टोरेंट संचालक अनुज रावत मौके से फरार हो गया।