बद्रीविशाल ब्यूरो
ऋषिकेश। कोतवाली क्षेत्र के हेमकुंड गुरुद्वारे में पंजाब से आए एक यात्री की बाईक चोरी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी की बाइक भी पुलिस ने बरामद कर ली। तीनों आरोपियों का चालान कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक पंजाब के फतेहगढ साहिब से हेमकुंड जाने के लिए अपने साथियों संग ऋषिकेश आए मनप्रीत सिह पुत्र गुरमीत सिंह की बजाज प्लेटिना बाईक (न0-PB-70D-7074) ऋषिकेश स्थित हेमकुंड गुरुद्वारे से चोरी कर ली गई थी। जिसकी रिपोर्ट मनप्रीत ने बीती 21 जून को कोतवाली ऋषिकेश में दर्ज कराई। मामले में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक करने के बाद आरोपियों को चिन्हित किया।
मामले के खुलासे में लगी पुलिस ने मंगलवार को उक्त नंबर की बजाज प्लेटिना बाईक पर ढालवाला पुल बैरियर की तरफ से आ रहे तीन आरोपियों हनी कुमार पुत्र माखन सिंह, सुनील कुमार पुत्र गुरमीत व जसप्रीत पुत्र कश्मीरी लाल सभी निवासी नवा शहर सरदार भगत सिंह नगर, पंजाब को धर दबोचा। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वह सब नशे के आदी हैं और नशे की पूर्ति के लिए बाईक चोरी की घटना को अंजाम दिया। तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।