*कचरे के शीघ्र निस्तारण के दिए निर्देश।
गणेश वैद (बद्रीविशाल ब्यूरो)
ऋषिकेश। शहर के नवांगतुक नगर आयुक्त गोपाल राम बेनीवाल ने आज ग्राउंड जीरो का निरीक्षण किया। उन्होंने क्षेत्र में अतिक्रमण एवं सफाई की स्थिति का जायजा लेने के साथ ही निर्माणाधीन सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निगम के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।

मंगलवार को नगर आयुक्त बेनीवाल ने शहर की सफाई व्यवस्था एवं अतिक्रमण का हाल जानने के लिए क्षेत्र का जायजा लिया। उन्होंने गोविंद नगर स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड एवं लाल पानी स्थित निर्माणाधीन सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिशासी अभियंता दिनेश उनियाल को निर्माण के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए, साथ ही कचरे के निस्तारण के लिए प्रस्ताव तैयार कर शासन को डिमांड भेजने के लिए सहायक नगर आयुक्त को निर्देश दिए।
सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ अभियान
नगर आयुक्त की ओर से शहर के सभी प्रमुख मार्गो को कचरा मुक्त बनाने के लिए नगर निगम 1 जुलाई से सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ नाम से सफाई अभियान चलाने के निर्देश भी दिए गए। इसके अलावा डेंगू से बचाव के लिए दवा छिड़काव के साथ ही नियमित फागिंग करने के निर्देश भी दिए गए।
*नए वेंडिंग जोन और नो वेंडिंग जोन चिन्हित करने के दिए निर्देश
नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल ने एम्स एवं सीमा डेंटल कॉलेज की ओर अनियमित रूप से फैले हुए ठेली पटरी वालों के कारण आए दिन हो रही दुर्घटनाओं को लेकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने अनियमित अवैध अतिक्रमण को चिन्हित कर सख्ती से हटाने के निर्देश दिए। अधिकारियों को निर्देशित किया कि बोर्ड द्वारा 8 नए वेंडिंग जोन बनाए जाने के निर्णय पर स्थलीय सर्वेक्षण किया जाए और साथ ही नए संभावित वेंडिंग जोन को भी चिन्हित कर लिया जाए। इसके बाद भी अगर कोई अवैध रूप से अतिक्रमण करता है तो उसके खिलाफ जुर्माना एवं समान जब्तीकरण की करवाई की जाए।