बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। अपनी ही सगी बेटी का यौन शौषण कराने की आरोपी भाजपा नेत्री का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके बाद जेल प्रशासन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
वायरल ऑडियो में भाजपा की महिला मोर्चे की पूर्व जिलाध्यक्ष अनामिका शर्मा जेल से अपने भाई और मां से बात करती सुनी जा सकती है। पांच मिनट से ज्यादा की इस रिकॉर्डिंग में वह कह रही है कि वो लोग उसका कोई भी सामान उसके पति सचिन को न दें। वह यह भी कहती है कि उसका खाता खाली हो जाएगा तो वह केस कैसे लड़ेगी।
हालांकि अनामिका तक जेल में फोन कैसे पहुंचा या उसने अपने परिजनों से फोन पर कैसे संपर्क किया यह मामला भी सुर्खियां बना हुआ है। अनामिका की बातों से लग रहा है कि उसके परिजन उससे मिलने नहीं गए और इस स्थिति में कोई तो है जो उसकी मदद कर रहा है। अनामिका का फोन अभी भी पुलिस के पास है जिसमें कई राज छुपे हुए हैं। सूत्र बताते हैं कि नेत्री के कई बड़े छोटे नेताओं से संपर्क थे तथा कई के काले चिट्ठे उसके पास हैं।