हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में आज सुबह एक सिरफिरे युवक ने अपनी महिला मित्र की हत्या कर दी। मृतक ब्यूटी पार्लर चलाती थी। मृतका पिंकी (35 वर्ष) शिवलोक कॉलोनी की रहने वाली थी। आरोपित एसीएमओ का चालक है।
कोतवाली रानीपुर क्षेत्र स्थित शिवलोक कॉलोनी में गुरुवार देर रात हुई इस वारदात का पता सुबह 5 बजे चला, जब पुलिस का महिला का शव बरामद हुआ। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि जिला अस्पताल में तैनात चालक मुकेश पुजारी ने ही पिंकी की हत्या की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही आरोपित मुकेश को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मामला आपसी विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। बताया जा रहा है कि मुकेश पुजारी ने पिंकी के सर में लोहे की रोड मारी है। जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ आरवी सिंह ने पुष्टि की है कि मुकेश की नियुक्ति स्थाई है और घटना की जानकारी विभाग को मिली है।
आरोपित मुकेश पुजारी ने खुद ही पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। रानीपुर कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है ।