हरिद्वार। नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपित को पुलिस ने घटना के 48 घंटों के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक जनपद के थाना बुग्गावाला क्षेत्र के ग्राम नौकराग्रन्ट निवासी पीडि़ता के परिजनों ने 11 सितम्बर को पुलिस को नामजद तहरीर देकर उनकी नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने और दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कराने के साथ पीडि़ता का मेडिकल कराया और न्यायालय के समक्ष पीडि़ता के बयान दर्ज कराए।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी के निर्देश पर कई टीमों का गठन किया गया। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने संभावित स्थानों पर दबिश दी। इसी के चलते पुलिस ने आज आरोपित अक्षय निवासी ग्राम सिक्का, थाना शामली, जनपद शामली यूपी उम्र 21 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए उसका चालान कर दिया है।