हरिद्वार। सोमवार की अल सुबह हरिद्वार लक्सर रोड पर दो जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया। यहां मिस्सरपुर गांव के पास जंगल से निकलकर दो हाथी आबादी क्षेत्र में आ घुसे। जिस कारण सड़क पर दोनों और यातायात रुक गया। काफी देर तक सड़क पर चलहकदमी करते हुए हाथियों ने उत्पाद मचाया और बाद में जंगल की ओर निकल गए।
इस दौरान हाथियों ने स्कूली बच्चों से भरी एक स्कूल बस को भी घेर लिया। हाथियों को बस के पास देखकर अच्छे सहम गए तथा चिल्लाने लगे। इतना ही नहीं हाथियों ने सड़क के किनारे बनी मूंगफली की दुकान के छप्पर को भी तोड़ दिया। हाथियों के उत्पात के कारण लोगों में काफी देर तक अफरा तफरी मची रही। कुछ देर बाद हाथी हाईवे से निकलकर जंगल की ओर चले गए। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
उल्लेखनीय है कि जंगली हाथियों के रिहायशी क्षेत्र में आने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। आए दिन किसी भी वक्त हाथी जंगल से शहरी क्षेत्र में घुस आते हैं। बावजूद इसके वन विभाग हाथियों की रोकथाम के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रहा है।
