लॉकडाऊन का पालन कर सहयोग करेंः हरवीर सिंह

Haridwar Latest News Roorkee social uttarakhand

प्रशासन की मदद से गंगेश्वर धाम ने बांटे भोजन के पैकेट
हरिद्वार।
श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन की मायापुर शाखा उदासीन रामधाम साधना ट्रस्ट गंगेश्वर धाम की ओर से कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते गरीब, असहाय लोगों की मदद के लिए अपर मेला अधिकारी व एसडीएम कुश्म चौहान के माध्यम से 1 हजार खाने के पैकेट वितरित किए गए। अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए सरकार ने एक हफ्ते के लॉकडाऊन की घोषणा की है। लॉकडाऊन होने की वजह से शहर में बड़ी संख्या में गरीब, असहाय लोगों की मदद के लिए संत समाज की ओर से जो पहल की गयी है। वह सराहनीय है। गंगेश्वर धाम की ओर से उपलब्ध कराए गए खाने के पैकेटों को हरकी पैड़ी सहित विभिन्न क्षेत्रों में भिक्षुओं व बाहर से आए लोगों को वितरित किए गए। उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर घबराएं नहीं। किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान ना दें। निर्देशों पर अमल करते हुए सहयोग करें। सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के लिए मुहिम शुरू करें। आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी आनन्द भास्कर ने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। कोरोना वायरस के चलते उत्पन्न हुए संकट की इस घड़ी में सभी को गरीब, असहायों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। लॉकडाऊन इस संक्रमण का फैलाव रोकने में कारगर कदम साबित होगा। सभी लोगों को इसमें सहयोग करना चाहिए। स्वामी वेदानंद महाराज ने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार ने लॉकडाऊन कर जनहित में अच्छा फैसला किया है। देश दुनिया कोरोना वायरस से पीडि़त है। ऐसे में सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन सभी को करना चाहिए। स्वयं के साथ अपने परिवार व दूसरों को भी इस वायरस से बचाने में सहयोग करें। एसडीएम कुश्म चौहान ने कहा कि निर्देशों का पालन करते हुए सभी घरों में रहें। संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि गंगेश्वर धाम ने गरीबों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए सकारात्मक पहल की है। अन्य धार्मिक व सामाजिक संगठनों को भी इसी प्रकार सहयोग करना चाहिए। इस मौके पर स्वामी प्रकाश मुनि, स्वामी दिव्यांनद, स्वामी निर्मलदास, स्वामी श्रवण मुनि आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *