दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता
नगर निगम की ओर से गली-मोहल्ले व सार्वजनिक स्थानों पर कोरोना वायरस से बचाव के लिए सैनिटाइजर का छिड़काव कराकर लोगों को घरों में रहने की अपील की जा रही है। नगर निगम के वार्ड 25 रामनगर के पार्षद पंकज सतीजा ने भी वार्ड के मुख्य जगहों-चौराहों पर सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कराया। साथ ही वार्डवासियों से अपील की कि वह इस महामारी से बचाव के लिए घरों में ही रहे।
वहीं दूसरी ओर समाजसेवी अर्जुन मेहरा ने सरस्वती विहार व आसपास की गलियों व मोहल्लों में घर-घर जाकर सभी को जागरुक किया और दवाई का छिड़काव कराया। साथ ही लोगों से आह्वान किया कि वह अपने घरों में ही रहे ताकि इस वायरस को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में यह वायरस महामारी घोषित हो चुका है। हमारे देश में अभी इसका फैलाव कम है। इसीलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 21 दिन का कर्फ्यू घोषित किया है जिससे लोग अपने घरों में रहेंगे, बाहर की वस्तुओं के संपर्क में नहीं आएंगे और इसे फैलने से रोका जा सकेगा। इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए इसमें सभी का सहयोग बहुत जरूरी है।