दैनिक बद्री विशाल
कलियर/संवाददाता
देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए लॉक डाउन किया गया है। विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल कलियर शरीफ में भी जनता कर्फ्यू (लॉकडाउन) में तब्दील है। इसी के चलते गरीब व बेसहारा लोगो को खाने के लाले पड़ गए थे और साबरी लंगर में भी मात्र 50 किलो ही भोजन बन रहा था, जिसमें हजारों लोगों का गुजारा नहीं हो पा रहा था। सैकड़ों लोग मायूस होकर लंगर से खाली लौट रहे थे। ऐसी स्थिति में यह बात सुपरवाइजर राव सिकंदर को न ग्वार गुज़री और गरीबों को तड़पता हुआ देख राव सिकंदर ने तुरंत वक्फ बोर्ड के आईएएस सी.ई.ओ. मोहम्मद इकबाल को इस स्तिथि से अवगत कराया और कहा कि लंगर की आपूर्ति न होने से गरीब लोग भूख के मारे तड़प रहे है। इस पर बोर्ड के सी.ई.ओ. ने लंगर 50 किलो से बढ़ाकर अब दोनों टाइम में 3 कुंतल लंगर बनाने के आदेश जारी कर दिए। इस पर सुपरवाइजर ने वक्फ बोर्ड के सीईओ का आभार जताया ओर यह खबर सुनकर गरीब लोगों ने भी राहत की सांस ली।