बड़ी पहल- पुलिस कर्मी के पिता ने सीओ को सौंपा एक लाख का चैक

dehradun dharma Education Haridwar Latest News Main News Roorkee social uttarakhand

दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता

कोरोना जैसी महामारी से देश को बचाने और ओर सुरक्षित रखने के लिए जहां समाजसेवी, फिल्मी सितारे, जनप्रतिनिधि, अधिकारी व अन्य तमाम लोग आमजन से अपील कर रहे है की वह घरों में रहे और सुरक्षित रहे। वहीं इस महामारी से जंग लड़ने के लिए वृद्ध लोगों ने भी आगे आना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में एक पुलिस कर्मी के पिता ने रुड़की सीओ को एक लाख रुपए का चेक पीएम राहत कोष में भेजने के लिए सौंपा।
रुड़की में तैनात पुलिस उपाधीक्षक चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि बीएसएफ हेड क्वार्टर दिल्ली में नियुक्त पुलिसकर्मी दीपक नेगी द्वारा सोमवार की सुबह उन्हें टेलीफोन करके अवगत कराया गया कि उनके पिताजी, जो रुड़की में रहते हैं प्रधानमंत्री राहत कोष में ₹100000 (एक लाख रुपए) देना चाहते हैं, लेकिन वह घर से चलने फिरने में असमर्थ हैं और घर पर अकेले हैं। इसके बाद उन्होंने पुलिस कर्मी दीपक नेगी के पिता राम सिंह नेगी (83) से संपर्क किया और उनके आवास भारत नगर कॉलोनी ढंडेरा रुड़की में जाकर ₹100000 रुपए का चेक प्राप्त किया, जिसे उन्होंने स्वयं पीएनबी बैंक रुड़की में जाकर PM rahat kosh account no 2121PM20202 में जमा कराया गया। शहर व आसपास के लोगों ने उनके इस पुनीत कार्य की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *