कलियर में अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुल्डोजर, उर्स की तैयारी जोरों पर

Roorkee

दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता

कलियर क्षेत्र में दुकानदारों ने अतिक्रमण कर अस्थाई दुकानें लगाई हुई हैं। इसे हटाने के लिए प्रशासन ने पहले सभी दुकानदारों को नोटिस जारी कर अपना अतिक्रमण हटाने के लिए आदेशित किया था। साबिर पाक के सालाना उर्स के मद्देनजर अपर तहसीलदार कृष्णानंद पंत, यूपी सिंचाई विभाग के एसडीओ अनिल कुमार निमेष, थानाध्यक्ष संतोष सिंह कुंवर, इमली खेड़ा चौकी इंचार्ज अजय शाह पुलिस बल के साथ जेसीबी लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के पास हज-हाउस रोड़, दरगाह इमाम साहब रोड़, दोनों गंगनहर के बीच, पीठ बाजार आदि स्थानों पर पहुंचे और अतिक्रमण हटवाया। इस दौरान कुछ दुकानदारों से टीम की नोंक- झोंक भी हुई। वहीं धनौरी रोड़ व पीपल चौक, मेला कोतवाली के पास अस्थाई दुकानदारों ने कोर्ट के आदेश से सम्बन्धित पोस्टर चस्पा कर दुकाने नहीं हटाई। वहीं इस कार्रवाई से अस्थाई दुकानदारों में खलबली मची हुई हैं। प्रशासन ने कुछ अतिक्रमणकारियों को चेतावनी देकर छोड़ा हैं। अपर तहसीलदार कृष्णानंद पंत ने बताया कि कलियर साबिर पाक के 751वें सालाना उर्स के मद्देनजर सड़कों के किनारे से अस्थाई अतिक्रमण हटाया जा रहा हैं। कुछ लोगों को स्वयं इसे हटाने के लिए कहा गया। कोर्ट से सम्बन्धित कोई आदेश उनके पास नहीं हैं। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर कल (आज) भी यह अभियान जारी रहेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इस दौरान धनौरी चौकी प्रभारी एन.के. बचकोटी, एसआई गिरीश चन्द्र, दरोगा अहसान अली, लेखपाल ब्रजेश कुमार, जाहिद हसन, जिलेदार संजय सचदेवा, अमीन दिवेश कुमार, राजकुमार, सुपरवाईजर अब्दुल्ला व पुलिस बल मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *