दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता
उपनिरीक्षक नवीन पुरोहित द्वारा कोतवाली गंगनहर पर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि जब वह चेतक कर्मचारियों कांस्टेबल मुकेश जोशी और कांस्टेबल शिवचरण के साथ आजाद नगर इलाके में गश्त कर रहे थे, तो वहां 5, 6 लोग खड़े थे। जब उन्होंने इन लोगों को एसडीएम के आदेशों के क्रम में धारा 144 दंड प्रक्रिया संहिता से अवगत कराते हुए एक साथ इकट्ठे होने से मना करते हुए नाम पता पूछा तो कुछ लड़के भाग गए और मौजूद दो भाई हेमंत जोशी उर्फ हरीश तथा विपिन जोशी उर्फ विक्रम पुत्र गण गोविंद बल्लभ जोशी निवासी खटपटिया दो बांस पिथौरागढ़ हाल निवासी रावत टेंट वाली गली आजाद नगर कोतवाली गंगनहर द्वारा मौजूद कांस्टेबल मुकेश जोशी और मेरे साथ हाथापाई की। इस दौरान मुकेश जोशी को चेहरे पर चोट भी आई है। अतः दोनों अभियुक्तगणों को धारा 188,186, 332, 353 आईपीसी तथा धारा 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार कर थाने लाया गया। अभियुक्त गणों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जा रहा है।