स्वामी अवधेशानन्द गिरिकी प्रेरणा से समन्वय सेवा ट्रस्ट कर रहा वंचित वर्ग की सेवा
हरिद्वार। विश्वव्यापी महामारी कोरोना के चलते देश में लॉकडाउन से उत्पन्न विपरित परिस्थितियों में समन्वय सेवा ट्रस्ट व भारत माता जनहित ट्रस्ट के अध्यक्ष आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरि महाराज की प्रेरणा से समाज के कमजोर, वंचित वर्ग की मदद के लिए पहल की है। प्रधानमंत्री केयर्स फंड व मुख्यमंत्री राहत कोष में सहयोग करने के साथ-साथ देश भर में संस्था के आश्रमों द्वारा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए निरन्तर राशन सामग्री वितरित की जा रही है।
राशन वितरण की श्रृंखला में शुक्रवार को समन्वय सेवा कुटीर में समन्वय सेवा ट्रस्ट व भारत माता जनहित ट्रस्ट के प्रबन्ध न्यासी आईडी शास्त्री ने निर्धन परिवारों को राशन किट वितरित करते हुए कहा कि भारत माता मंदिर, समन्वय सेवा ट्रस्ट आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द महाराज के निर्देशन में सदैव दरिद्र नारायण की सेवा को समर्पित रहते हैं। वर्तमान संकट की घड़ी में संस्था राष्ट्र सेवा में मजबूती से जुटी है। समन्वय सेवा ट्रस्ट के माध्यम से निरन्तर गरीब, मजदूर, वंचित वर्ग, साधु संतों को भोजन व भोजन सामग्री उपलब्ध करायी जा रही है।
स्वामी ललितानन्द महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन स्वामी सत्यमित्रानन्द गिरि हाराज ने भारत माता मंदिर की स्थापना कर समन्वयवाद व राष्ट्रीय एकता को मजबूती प्रदान की। उनके बताये गये मार्ग पर चलते हुए संस्था निरन्तर राष्ट्रहित के कार्यों में अग्रणीय भूमिका निभा रही है। संस्था द्वारा निरन्तर इस संकट काल में राशन सामग्री का वितरण किया जायेगा।
पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि भारतीय संस्कृति, सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार के साथ ही भारत माता मंदिर ने समाज को सार्थक दिशा प्रदान करने व वंचित वर्ग की सेवा के लिए ऐतिहासिक कार्य किया है। इस अवसर पर हरिहर जोशी, स्वामी मनीषानन्द जी महाराज, उदयनारायण पाण्डे, परशराम, विजय, पंडित कृष्णा, शंकर ठेकेदार समेत संस्था के सदस्यगण उपस्थित रहे।