हरिद्वार। हिंदुस्तान यूनीलीवर कंपनी की एचआर टीम ने गांव फेरूपुर, मिस्सरपुर, पंजनहेड़ी में घर-घर जाकर ग्रामीणों को हैंडवाश, सेनेटाइजर व साबुन घ्निशुल्क वितरित किए। टीम ने ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण के बारे में जागरूक किया। तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की।
शुक्रवार को सिडकुल की हिंदुस्तान यूनीलीवर कंपनी की एचआर उप प्रबंधक सौम्या पंडा के नेतृत्व में एचआर टीम ने फेरूपुर के महाराणा प्रताप इंक्लेव कॉलोनी और आसपास के कई गांवों के ग्रामीणों के घर-घर पहुंचकर कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए हैंडवाश, सेनेटाइजर वितरित किया। सौम्या पंडा ने ग्रामीणों, बच्चों को कोरोना से बचाव के संबंध में बारीकी से समझाया। हिंदुस्तान यूनीलीवर कंपनी यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। ग्रामीण परिवेश और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए कंपनी की ओर से हैंडवाश और तमाम जरूरी सामान वितरित किया जाता रहेगा। इस दौरान एचआर टीम में सुरेश ठाकुर, विपिन औली, विशन रौथाण व कई अन्य लोग शामिल रहे।