हरिद्वार। कोरोना वायरसमहामारी के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए राज्यपाल बेबीरानी मौर्य के मार्गदर्शन में इण्डियन रेडक्रास के स्वयंसेवियों द्वारा जिलाधिकारी सी. रविशंकर, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सरोज नैथानी एवं अपर मेलाधिकारी, नोडल अधिकारी हरबीर सिंह के निर्देशन एवं सचिव डा. नरेश चौधरी के संयोजन में कोरोना वायरस के बचाव के लिए जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है। इण्डियन रेडक्रास सोसाईटी हरिद्वार के सचिव डा. नरेश चौधरी ने बताया कि इण्डियन रेडक्रास सोसायटी हरिद्वार के स्वयंसेवियों द्वारा नगर क्षेत्र तुलसी चौक, शंकराचार्य चौक, रामकिशन मिशन चौराहा, पहाडी बाजार, झण्डा चौक, दक्ष मंदिर रोड़ आनन्दमयी आश्रम, लाटोवाली, संदेश नगर, बाबा रामदेव की पुलिया, अभिषेक नगर, देशरक्षक चौराहा एंव कृष्णा नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र रावली मेहदूद, रोशनाबाद ब्रहमपुरी आदि में कोरोना बचाव से सम्बन्धित पोस्टर चिपकाये गये तथा पम्पलैट वितरित कर सोशल डिस्टैन्स बनाये रखने एवं आपने हाथों को बार-बार साबुन से धोने एवं सेनेटाईज किये जाने के लिए जागरूक किया। साथ ही साथ थर्मल स्क्रैनिंग भी की गई। रेडक्रास द्वारा ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय, गुरूकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं अवधूत मण्डल में जनपद के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विभिन्न स्वयं सेवियों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रतिदिन प्रशिक्षित किया जा रहा है। जिसमें अब तक 1563 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया। रेडक्रास स्वयं सेवियों के द्वारा लॉकडाउन के कारण विभिन्न होटलों, धर्मशालाओं, आश्रमों एवं राहत शिवरों में रूके शरणार्थियों की काउसिंलिंग की जा रही है, जिससे यात्रियों को लॉकडाउन में तनाव एवं अफवाओं से मुक्त रखा जा सके। रेडक्रास स्वयंसेवियों द्वारा प्रतिदिन बीमार यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर चिकित्सा सुविधायें भी उपलब्ध कराई जा रही है। चिन्हित जरूरतमदों को सर्वे उपरान्त रेडक्रास स्वयं सेवियों द्वारा रावली मेहदूद, रोशनाबाद, ब्रहमपुरी क्षेत्र में राहत सामाग्री जिला प्रशासन के सहयोग से वितरित की गई। रेडक्रास स्वयं सेवियों में मुख्यरूप से सचिव डा. नरेश चौधरी के साथ विकास देशवाल, सलोनी, अनिल सिंह नेगी, खीमानन्द भट्ट, राहुल, प्रदीप कुमार, पूनम, डा. शैलजा, रवि चौहान, डा. अजय कुमार, विनय कुमार, नीलम, कमल कुमार, नीलम, डा. नवीन, डा. प्रमोद कुमार, डा. उर्मिला पाण्डेय आदि की सक्रिय भागीदारी रही।