हरिद्वार। श्री राम नाम विश्व बैंक समिति ने बुधवार को जगजीतपुर के राजा गार्डन में मध्यम वर्गीय व जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया।
श्रीराम नाम विश्व बैंक समिति के राष्ट्रीय महासचिव पंडित सुमित तिवारी ने बताया कि लॉकडाउन हुए एक महीना बीत चुका है। ऐसे में मध्यमवर्गीय परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। जिस कारण बहुत से ऐसे लोग हैं जो बुरे दौर से गुजर रहे हैं। ऐसे में संस्था श्रीराम नाम विश्व बैंक समिति लोगों के बीच जाकर जरूरतमंदों की सेवा करने का कार्य कर रही है। जिस के माध्यम से आज भी बहुत से लोगों को कच्चा राशन उपलब्ध करवाया गया।
संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी सतीश गुजराल व संस्था के प्रचार मंत्री राजीव शर्मा ने कहा कि ठीक अगले वर्ष इन्हीं दिनों हरिद्वार में महाकुंभ आयोजित होने वाला है। जिसमें की बड़े-बड़े धर्माचार्य वह श्रद्धालु जन हरिद्वार आकर लंगर-भंडारा चलाते हैं वह लोगों की सेवा करने का कार्य करते हैं। ठीक उसी प्रकार आज की परिस्थिति को देखते हुए लोगों को यह समझना चाहिए कि यही वो महाकुंभ है जिसमें सच्ची जनसेवा करने का अवसर प्राप्त हो रहा है। इसीलिए जो भी संपन्न व्यक्ति हो उसे आगे आकर जरूरतमंदों की सेवा करनी चाहिए। उन्होंने कहाकि 3 मई तक लॉकडाउन है। तब तक श्रीराम नाम विश्व बैंक समिति की ओर से जरूरतमंदों की सेवा जारी रहेगी। इस अवसर पर शैंकी, वासुदेव राजपूत, मनोज ठाकुर, शीलता आर्य, व्योम आदि लोग शामिल रहे।