हरिद्वार। प्रदेश सरकार द्वारा राज्य कर्मचारियों का डीए फ्रिज किए जाने के विरोध में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाओं के कर्मचारियों ने शुक्रवार को मई दिवस के अवसर पर विरोध स्वरूप अपने घरों की छत पर लाल झंडे फहराकर विरोध प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर संघ के प्रदेश अध्यक्ष मनवर सिंह नेगी, महामंत्री दिनेश लखेडा संयुक्त मंत्री शिवनारायन सिंह ने कहाकि सरकार कर्मचारियों से अपने आदेशों के तहत कार्य भी करा रही है और कर्मचारियों को कोई छुट्टी नहीं दी जा रही है। कर्मचारी ड्यूटी के बाद भी ऑन काल रहेंगे, किन्तु कर्मचारियों को महंगाई भत्ता देने के नाम पर सरकार ने उसको डेढ़ वर्ष के लिए फ्रीज कर दिया। जिस कारण कर्मचारियों पेंशनरों को भारी आर्थिक हानि उठानी पड़ रही है। यह आदेश कर्मचारियों के हितों पर कुठाराघात है। कहाकि इस आदेश को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राजेंदर तेश्वर, राकेश भंवर, महेश कुमार ने कहाकि कर्मचारियों के बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। जिस कारण उन्होंने बैंकों से लोन ले रखा है, किंतु सरकार को इससे कोई सरोकर नहीं है। पेंशनर सोम प्रकाश और परीक्षा देवी ने कहाकि सरकार कर्मचारियों को तो हानि पहंुचा रही है, किन्तु सरकार ने पेंशनरों के साथ भी गजल किया है। कहाकि डीए फ्रिज होने के विरोध में सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी लॉकडाऊन के बाद आन्दोलन करेंगे। प्रदर्शन करने वाले सोम प्रकाश, राजेंदर तेश्वर, महेश कुमार, सुरेश, दिनेश नौटियाल, राकेश भंवर, मूल चंद चौधरी, शिवनारायन सिंह, दिनेश लखेडा, अजय रानी, रजनी, रेखा पूजा, परीक्षा देवी, आशीष, जीत सिंह, संजय, दीक्षा, अर्पित, अमन सन्नी, अरुण मौजूद रहे। इसके साथ ही रूड़की, मंगलौर और भगवानपुर में भी संघ से जुड़े चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने लाल झंडे फहराकर विरोध प्रदर्शन किया।