हरिद्वार। प्रेस क्लब ने यूपी में कोरोना के कारण वरिष्ठ पत्रकार के निधन को दुखद बताते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। साथ ही सभी सरकारों से पत्रकारों को कोरोना वारियर्स की श्रेणी में रखते हुए उनके लिए तमाम सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकारी स्तर पर लिए जाने की मांग उठाई है। यूपी सरकार से दिवंगत पत्रकार के परिजनों को एक करोड़ रुपए तथा एक परिजन को सरकारी नौकरी देने की मांग की है। क्लब अध्यक्ष राजेश शर्मा व महामंत्री महेश पारीक ने इस संबंध में बयान जारी कर कहा कि चिकित्सकों और पुलिसकर्मियों सहित अन्य जाबाजांे की भांति पत्रकार भी अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना संक्रमण के बीच काम कर रहे हैं। आगरा में वरिष्ठ पत्रकार के निधन को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए क्लब के पदाधिकारियों ने उनकी आत्मीय शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पत्र भेजकर पत्रकारों को भी समुचित स्वास्थ्य सुरक्षा मुहैया कराने की मांग उठाई। यूपी सरकार से दिवंगत के परिजनों को एक करोड़ रुपए देने की क्लब के पदाधिकारियों ने मांग की है।