दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता
शुक्रवार की सुबह एक पक्ष के लोगों ने सफाई करते समय दूसरे पक्ष के लोगों के साथ जमकर मारपीट कर दी। सूचना मिलने पर दूसरे पक्ष के लोग भी मौके की ओर भागे। कुछ ही घंटों में मामले ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस मामले में दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, साथ ही कई अन्य लोगों के घायल होने की सूचना है। मौके पर पहुंचे एसपी देहात ने गांव में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस बल को तैनात किया और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। वहीं सूचना पाकर भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी जुटाई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व क्रिकेट खेलने को लेकर गांव के ही दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी थी। जो आपसी सुलह से निपट गयी। लेकिन दूसरे पक्ष के लोगों ने शाम के समय फिर मारपीट की घटना को अंजाम दिया। यहीं नहीं, सुबह होते ही जब एक पक्ष के कुछ लोग सफाई कार्य मे लगे हुए थे। तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने हाथों में डंडे व पत्थर लेकर उनके ऊपर हमला बोल दिया। मारपीट की जानकारी गांव में लगते ही अन्य लोग भी मौके की ओर आ धमके। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट और पथराव हुआ। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और झगड़ा कर रहे लोगों को तीतर-बित्तर किया। साथ ही घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया मौके पर पहुंचे एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने कहा कि रहीमपुर गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई है, अभी तहरीर नही आई है, तहरीर के आधार ओर आरोपी लोगो के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बाद में मौके पर पहुंचे भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने भी ग्रामीणों व पुलिस प्रशासन से वार्ता की ओर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। उधर गांव में शांति व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।